राजधानी रांची से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शहर में 145 टीम मीटर लगाने का काम कर रही है। स्मार्ट मीटर लगाने के एवज में कई जगहों पर पैसे मांगने की शिकायत ऊर्जा विभाग को मिली है। इस तरह की शिकायत मिलने के बाद विभाग एक्शन मोड में आ गया है।
जेबीवीएनएल के रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने इसे लेकर एक व्हाट्स एप नंबर जारी किया है। नंबर करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इसके बदले पैसे की मांग करता है तो इस बात की शिकायत दिए गए नंबर पर व्हाट्स एप करते हुए कर सकते हैं।
स्मार्ट मीटर पूरी तरह से नि:शुल्क लगाया जा रहा है, किसी प्रकार का शुल्क उपभोक्ता न दें.
यह मीटर मेन गेट के पास ही लगाया जाएगा, इसके लिए घर जाने वाले कर्मी से किसी प्रकार की बहस न करें.
पोल और स्मार्ट मीटर के बीच का तार कटा हुआ अथवा जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए.
स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अगर कोई भी व्यक्ति अवैध राशि की मांग करता है, लाइन जोड़ने में विलंब करता है, तो इसकी सूचना ह्वाट्सप नंबर -94311-35682 पर दें, दो घंटे के अंदर समस्या का समाधान होगा.
स्मार्ट मीटर लगाने के काम की विभाग समीक्षा भी कर रही है। इस समीक्षा के दौरान जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक शहर में हर दिन 730 मीटर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। वहीं अब तक मीटर लगाने का आंकड़ा 14,235 हो गया है।
रांची शहर में कुल 3.65 लाख बिजली उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाये जायेंगे. इसके बाद धनबाद व जमशेदपुर में इसे लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा. कुल 15 लाख शहरी उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. यह शहरी उपभोक्ताओं के लिए निःशल्क योजना है.