Breaking: देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे में NDRF के साथ हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर रही वायु सेना, अब भी फंसे हैं 40 लोग

देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे में NDRF के साथ हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर रही वायु सेना, अब भी फंसे हैं 40 लोग।

झारखंड के देवघर जिले में दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में लगे हुए हैं, जहां कई लोग दुर्घटना के कारण रोपवे ट्रॉली में फंस गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है,इस रोपवे हादसा में एक महिला को मृत घोषित, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।

वही बताया जा रहा 48 अभी भी फंसे हुए हैं। IAF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. ITBP और NDRF की टीमें भी मौजूद हैं।

सुबह एक हेलीकॉप्टर द्वारा रेकी की गई और झारखंड के देवघर में त्रिकुट के पास रोपवे साइट से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन और एनडीआर के समन्वय में ऑपरेशन चल रहा है। जिसके बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 8 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. झारखंड के देवघर में त्रिकुट के पास रोपवे साइट से 40 और व्यक्तियों को बचाया जाना बाकी है।

इसे पढ़े-बगहा में नाबालिग से बुजुर्ग ने कमरे में ले जाकर किया रेप, पीड़िता को धमकाया

एक साथ 9 लड़कियों से शादी कर घर ले गया ये शख्स,सबके बच्चों के बाप बनने की ख्वाहिश,जानिए वजह

Share Now

Leave a Reply