रांची में अब 6 थाने के क्षेत्रों में धारा 144 लागू,शाम 5 बजे तक निपटा लें जरूरी काम..।

रांची में अब 6 थाने के क्षेत्रों में धारा 144 लागू,शाम 5 बजे तक निपटा लें जरूरी काम..।

जिला प्रशान ने रविवार से शहर के 5 थाना क्षेत्रों से धारा 144 (निषेधाज्ञा) हटा दी है। पर, मेन रोड़ और इसके आस-पास के इलाकों में पड़ने वाले 6 थाना क्षेत्रों में अभी भी धारा 144 लागू है। डीसी छवि रंजन ने बताया कि इस इलाके में रहने वाले लोग दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक जाकर अपनी जरूरी के सामान खरीद सकते हैं।

जिन इलाकों से धारा 144 नहीं हटाया गया है उसमें डेली मार्केट, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डोरंडा, लोअर बाजार और चुटिया थाना क्षेत्र है. जहां अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी.

इन थाना क्षेत्रों के निवासी दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच आवश्यक सामानों की खरीदारी को लेकर घर से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन उनकी संख्या एक साथ चार से ज्यादा नहीं होगी.

और न ही वह दुकानों पर 4 से ज्यादा की संख्या में एकत्रित हो सकेंगे, बाकी थाना क्षेत्रों से 144 हटा लिया गया है. इस से पहले राजधानी के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगायी गयी थी.

Share Now

Leave a Reply