झारखंड में राजधानी समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग का अलर्ट जारी

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा में कुछ देर में बारिश हो सकती है. इसकी चेतावनी रांची स्‍थित मौसम विभाग ने दी है.

मौसम विभाग के मुताबिक रांची सहित राज्य भर में मंगलवार से 22 सितंबर तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. सबसे ज्यादा बारिश झारखंड के दक्षिण इलाके में देखने को मिलेगी. वहीं 23 और 24 सितंबर को राज्य भर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आंनद ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है.

मानसून के सक्रिय होने से राज्य में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। रांची में सोमवार की सुबह मौसम साफ रहने के बावजूद दोपहर बाद अचानक घने बादल छा गए और जोरदार बारिश हुई।

इसमें जमशेदपुर में सबसे ज्यादा बारिश 34.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला, साहिबगंज, धनबाद जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से अगले दो दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है।

रांची समेत राज्य के दक्षिण-पश्चिमी व मध्य भागों में रुक-रुक कर बारिश होगी। ट्रफ लाइन भी झारखंड के मध्य भाग रांची से होकर गुजर रहा है। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लोहरदगा में 29.5 और सिमडेगा में 26 मिमी बारिश हुई, जबकि धनबाद, राजमहल, बोकारो, साहिबगंज और गुमला में पांच से 10 मिमी बारिश हुई।

Share Now

Leave a Reply