झारखंड के दुमका में एक और नाबालिग की शनिवार को हत्या कर दी गई। आरोपी काफी समय से लड़की का रेप कर रहा था। जब वह प्रेग्नेंट हुई तो गला दबाकर मार डाला। हत्या सुसाइड लगे इसलिए शव को पेड़ से टांग दिया। लड़की आदिवासी है।
लड़की से रेप और हत्या मामले में बीजेपी ने राज्य सरकार को घेरा है।
इसके पहले दुमका में ही 23 अगस्त को 12वीं की छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर शाहरुख हुसैन ने जलाकर उसकी हत्या कर दी थी।
मामला जिले के यूनिवर्सिटी ओपी क्षेत्र के श्रीअमड़ा गांव का है। पोस्टमॉर्टम के बाद पता चला कि लड़की की हत्या हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरमान को गिरफ्तार किया है। वह पेशे से राज मिस्त्री है। उससे पूछताछ की जा रही है।
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा,दुमका में हुई घटना से मर्माहत हूँ। उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही मैंने दुमका पुलिस को न्याय सुनिश्चित करने हेतु सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है। परमात्मा दिवंगत बिटिया को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
दुमका में हुई घटना से मर्माहत हूँ। उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही मैंने @DumkaPolice को न्याय सुनिश्चित करने हेतु सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है। परमात्मा दिवंगत बिटिया को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 3, 2022
इधर विपक्ष ने इस मामले को लेकर सांसद निशिकांत दुबे और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल उठाए हैं। सांसद ने मरांडी के ट्वीट को रीट्वीट करके कहा कि अंकिता की हत्या शाहरुख ने और अब आज उसी दुमका में आदिवासी लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या अरमान अंसारी ने इसी खबर को दबाने के लिए हमारे बच्चों व मनोज तिवारी के ऊपर केस किया गया है। झारखंड में इस्लामीकरण और उसका नतीजा, लड़ाई जारी। इस बच्ची के परिवार को भी आर्थिक व कानूनी मदद देंगे, हेमंत जी ।
पुलिस को पता चला कि वह दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी जो शव मिलने की जगह से 50 KM दूर है। परिवार को बुलाया गया तो पता चला कि किशोरी मजदूरी का काम करती थी। वह गांव से दुमका शहर आती जाती थी। कभी-कभी वह जामा थाना में अपनी मौसी के घर मे भी रुक जाती।