आज दिनांक 09-03-2022 झारखंड विधानसभा में चल रहे अष्टम बजट सत्र में माननीय विधायक महागामा श्रीमती दीपिका पांडे सिंह द्वारा सरकार से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल
2018 में सिलाई का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद 1600 महिलाएं झारखंड JSLPS के तत्वधान में गठित संवय सहायता समूह फूलों झानो मंडल से जुड़कर सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए पोशाक एवं अन्य वस्तुएं तैयार कर अपना जीवन यापन कर रही है इस पर सरकार द्वारा उत्तर मिला के 2018 में अडानी CSR के द्वारा 1019 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था इसके उपरांत जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें फूलों झानो सखी मंडल से जुड़ने बोला गया JSLPS द्वारा गठित फूलों झानो सखी मंडल में केवल 12 महिलाएं ही जुड़ी हैं जिस के तत्वधान में 1019 महिलाएं मिलकर सिलाई का कार्य कर रही है ! महागामा नगर पंचायत सहित राज्य के सभी नगर पंचायतों के लिए वर्ष 2021- 22 में व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश शुल्क हेतु प्रश्न के आलोक में सरकार ने उत्तर दिया है कि महागामा नगर पंचायत महागामा द्वारा व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश शुल्क वसूली हेतु निविदा प्रकाशित करते हुए कार्य का आवंटन किया गया है