रांची बिरसा चौक में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर,रेल लाइन को लेकर हटाये गए कई मकान

बिरसा चौक पर रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बसे लोगों को हटा दिया गया है। शुक्रवार को आरपीएफ जवानों के अलावा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 26T अवैध मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। रेलवे ने 40 मकानों को नोटिस दिया था, जिनमें से 26 को तोड़ा गया है।

रेलवे ट्रैक डाउनग्रेड होने के कारण मिट्टी का बड़ा हिस्सा बराबर ट्रैक पर गिरता था, जिससे रांची-हटिया रेलखंड बाधित हो रहा था। इस कारए इन मकानों को हटाया गया। अब वहां मिट्टी के टीले को बांधने का काम किया जाएगा। जैसा कि रांची डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया। गुप्ता ने कहा है कि उस रेलवे लाइन के 15 मीटर तक जमीन को खाली रखना है।

यार्ड में ट्रेन को लाने के लिए अलग से बिरसा चौक तक एक लाइन बिछाई जाएगी। क्योंकि अलग से लाइन नहीं होने की वजह से इसका असर पैसेंजर ट्रेनों पर पड़ता है और ट्रेनें लेट होती हैं।

इस कारए इन मकानों को हटाया गया। अब वहां मिट्टी के टीले को बांधने का काम किया जाएगा। जैसा कि रांची डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया । गुप्ता ने कहा है कि उस रेलवे लाइन के 15 मीटर तक जमीन को खाली रखना है।

Share Now

Leave a Reply