नालंदा: हैरान करने वाला यह मामला नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहाँ 65 वर्षीय बुजुर्ग को एक सांप के बच्चे ने डंस लिया। जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा जिसे सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे,सांप के डंसने के बाद 65 वर्ष के बुजुर्ग ने सांप को पकड़ लिया और बोला तुम्हे हिम्मत कैसे हुई मुझे काटने की, तुमने मिझे काटा है अब मैं तुम्हे काटूंगा। दरसअल ऐसे हरकत बुजुर्ग ने शराब के नशे में कर डाली।
इतना बोलने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने सांप को चबाना शुरू कर दिया सांप को चबाने के दौरान सांप ने बुजुर्ग को मुँह में कई बार डंस लिया जिससे व्यक्ति का मुंह लहूलुहान हो गया।
यह हरकत देखकर बुजुर्ग के परिवार वाले काफी परेशान हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाने लगे मगर व्यक्ति ने अस्पताल जाने से मना कर दिया और बोला साँप का बच्चा था जहर नही चढ़ेगा। ऐसा सुनने के बाद परिवार वालो ने भी जोर नही दिया और सब सोने चले गए सुबह जब बुजुर्ग की हालत ठीक नही पाई तो सारे परिवार के लोग अस्पताल ले कर पहुँचे मगर उन्होंने काफी देर कर दी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय राम महतो के रूप में हुई है। वह नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर डीह गांव के रहने वाले थे।