RANCHI: आज बिहार कल्ब राँची में आदिवासी मूलवासी समाजिक संगठन एवं युवा संगठनों की संयुक्त प्रतिनिधि सभा डॉ करमा उरांव की अध्यक्षता में हुई एवं इस बैठक संचालन अंतु तिर्की ने किया। बैठक के अंत में बलकु उरॉव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस सभा में 35 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सर्वश्री लाल परवीर नाथ सहदेव दयमणी बारल,पीसी मुर्मू, अंतू तिर्की, अरूण कश्यप,
राजू महतो, एस अली, धर्मदयाल साहू, सुशील उरांव, प्रेम शाही मुण्डा, आज़म अहमद, प्रो जलशवर भगत, एल एम उरांव, अधिवक्ता अबदुल कलाम रसीदी, सर्जन हांसदा, भुवनेश्वर लोहरा, निर्मल पाहन, रंजीत टोप्पो, जियाउद्दीन अंसारी, अजय कच्छप, मो फुरकान, शिव शंकर महतो, चरन केवट, अभय भूंटकुवर, भूनू तिर्की, देवेन्द्र महतो, इशरत आलम ने स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति पर अपना विचार व्यक्त किया।
सर्वसम्मति से स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति पर निम्नलिखित प्रस्ताव व निर्णय लिए गया:-
◼️ 15 नवम्बर 2021 तक राज्य सरकार स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति पर सकारात्मक कदम उठाये और यहां के आदिवासी एवं मूलवासी के अधिकार की रक्षा हो सके।
◼️ झारखंड बनने के 21 वर्ष हो चुके परंतु अबतक डोमीसाइल व स्थानीय नीति का नही बनना झारखंड के लिए दुर्भाग्य की बात है।
◼️ स्थानीय नीति के अभाव में राज्य के उधोग धंधे व्यवसाय, कारोबार, राजकीय सेवा, विभिन्न संवर्गीय पदों एव शिक्षकों पदों की न्युक्ति में बाहरी लोगों का कब्ज़ा हो रहा है।
◼️ सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कि 06 नवम्बर 2021 को राज्य के विभिन्न दलों के अध्यक्ष और विधायकों के साथ समाजिक संगठनों का परिसंवाद आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न दलों के नेता स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति पर अपना स्थिति स्पष्ट करेंगे।
उपरोक्त मामलों पर नीति निर्धारण के लिए विस्तारित कोर कमिटी की बैठक रांची में आयोजित होगी।