पत्नी को ‘टमाटर’ कहने पर भड़का पति, कर दी हत्या

 

JR DESK: बिहार के मुंगेर जिले में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जगतपुर गांव में बाजार से लौटी महिला ने जब अपने पति को बताया कि एक उसके साथ छेड़छानी की है। इस पर उसके पति ने अन्य छह लोगों के साथ मिलकर कथित 56 साल के अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी है।

भूदेव प्रसाद दास राजद के प्रखंड अध्यक्ष टेटियाबंबर की मानें तो मंगलवार की शाम मृतक महेश दास तिलकारी बाजार से खरीदारी कर लौट रहा था। रास्ते में एक परिचित मिल गया जिससे वह बात करने लगा था। उसने उक्त व्यक्ति से कहा कि टमाटर लेना भूल गया। कई बार वह टमाटर-टमाटर बोला। इसी दौरान में उसके पड़ोसी ब्रह्मदेव दास की पत्नी उधर से गुजर रही थी। उसे लगा कि महेश उसे देख कर टमाटर-टमाटर बोल रहा है। उसने घर जाकर परिजनों को इस बारे में सूचना दी की कि महेश दास ने उसके साथ छेड़खानी की। इसी बात को लेकर ब्रह्मदेव और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और जिससे उसकी मौत हो गई।

 

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: