मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरन ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।
=======================
★ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के त्याग, समर्पण और बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है
— हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरन ने कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मौके पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष बिहार श्री तेजस्वी यादव, श्रम नियोजन प्रशिक्षण तथा कौशल विकास मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री श्री बादल, राजमहल सांसद श्री विजय हाँसदा, विधायक बिहार विधानसभा श्री तेज प्रताप यादव, पूर्व विधायक सिल्ली श्री अमित महतो ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।