Maharashtra: मिले जानकरी के अनुसार महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले के संग्रामपुर तहसील में अकोली नामक गांव है। उस गाँव के रहने वाले भानुदास सालुंकि के घर में उनका 40 फिट गहरा कुआं है, जो उन्होंने 14-15 वर्ष पहले बनवाया था।
14 जुलाई को जब भानुदास ने अपने कुएं का पानी इस्तेमाल करने के लिए निकाला वो हैरान रह गए दरसअल उन्हें ऐसा ऐहसास हुआ के उनके कुँए से गरम पानी निकल रहा है, उन्होंने इसके पुष्टि करने के लिए दुबारा कुँए से पानी खीचकर निकाला और उसे परखा तो उन्हें यकीन हुआ के पानी सच मे गर्म है।
यह खबर आग के तरह पूरे गाँव मे फैल गई और लोग वहाँ जमा होने लगे, तहसील प्रशासन को भी इस खबर की भनक लगी और तसिलदार अपनी टीम के साथ कुँए का निरीक्षण करने पहुंच गए. उन्होंने भी पानी में हाथ डालकर जाँच किया तो उन्हें भी यकीन हुआ कि कुएं से जो पानी निकाला जा रहा है वह काफी गर्म है।
ताज्जुब की बात यह भी है कि जिस कुँए से गर्म पानी निकाल रहा है उसी कुँए से करीब 15 से 20 फ़ीट की दूरी में एक कुआँ और भी है मगर उसका पानी नार्मल है।
तहसीलदार ने दोनों कुएं के पानी के सैंपल जलगांव-जामोद की प्रयोगशाला में भेज दिया हैं, अब रिपोर्ट आने पर ही पता चल पायेगा की कुएं के पानी के गर्म होने के पीछे क्या कारण है।
गांव की महिलाओं का कहना है कि हम इस कुएं का पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते थे और पानी बिल्कुल सही आता था, पर अचानक पानी गर्म आ रहा है जिससे हम और गांव के लोग भयभीत हैं।