पतरातू डैम के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जलस्तर 1331 आरएल के पार गया है। शुक्रवार की मध्यरात्रि दो फाटक खोले गए थे। जलस्तर बढ़ने से डैम किनारे खड़ी कई नावें लापता हो गई। नाविक तलाश में जुटे हैं।
रामगढ़ :- पतरातू डैम के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जलस्तर 1331 आरएल के पार गया है। शुक्रवार की मध्यरात्रि दो फाटक खोले गए थे। जलस्तर बढ़ने से डैम किनारे खड़ी कई नावें लापता हो गई। नाविक तलाश में जुटे हैं।
बीते तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रामगढ़ के पतरातू डैम के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। डैम अपने अधिकतम जल भंडारण क्षमता के करीब पहुंच गया है। आपात स्थिति को देखते हुए शुक्रवार की रात्रि पतरातू डैम के दो फाटकों को डेढ़-डेढ़ फीट खोलकर 15000 क्यूसेक प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। बावजूद इसके भारी बारिश के कारण डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण आज दो और फाटकों को खोलकर जल स्तर को सामान्य करने का प्रयास किया जाएगा।
इसे भी पढ़े
RANCHI: जाने बारिश के वजह से कितना बड़ा हटिया डैम का जलस्तर
भारी बारिश से डूबा राँची, छोटा तालाब के आस पास का हाल बुरा … देखे वीडियो
पतरातू डैम के मुख्य जलस्रोत नलकारी नदी में तेज बहाव को देखते हुए फाटकों की संख्या को और बढ़ाया जा सकता है।रामगढ़ प्रशासन की ओर से बताया गया है कि लगातार बारिश के चलते नलकारी जलाशय पतरातु (पतरातू डैम) का जलस्तर 1328.5 फीट तक पहुंच गया है, जिसे देखते हुए डैम का एक गेट आज रात्रि 11:30 बजे खोला जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम जनों से अपील है कि नदी के आसपास ना जाएं एवं सुरक्षित स्थानों पर रहे।
लगातार बारिश के चलते नलकारी जलाशय पतरातु (पतरातू डैम) का जलस्तर 1328.5 फीट तक पहुंच गया है, जिसे देखते हुए डैम का एक गेट आज रात्रि 11:30 बजे खोला जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम जनों से अपील है कि नदी के आसपास ना जाएं एवं सुरक्षित स्थानों पर रहे।@JharkhandCMO
— DC Ramgarh (@DC_Ramgarh) July 30, 2021
बड़ी ख़बर : अनलॉक हुआ झारखंड, स्कूल ,कोचिंग संस्थान खुलेंगे , इंटर स्टेट बसें चलेंगी ।