लातेहार: घर मे किया करता था गांजा की खेती ….पुलिस ने धर दबोचा।

लातेहार: खबर महुआडांड़ से आ रही है जहाँ पुलिस को सूचना मिली थी कि महुआडांड़ के बोहटा चौक में एक दुकानदार गांजा की खेती कर उसे बेचने का काम करता है।

जिसके बाद महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर के नेतृत्व में देर शाम बोहटा चौक में छापामारी अभियान चलाकर दुकानदार राहुल कुमार को पकड़ा गया। जांच में उसके दुकान से 200 पुड़िया गांजा, चिलम सहित घर के आंगन में लगे गांजा के 60 पौधे को जब्‍त कर थाना लाया गया। छापामारी टीम में थाना प्रभारी असीम रजक, पुअनी रौशन सहित कई जवान शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: