500 लड़कियों के बीच परीक्षा हॉल में खुद को अकेला पाकर बेहोश हुए छात्र के मामले में नई कहानी सामने आई है. 12वीं क्लास के इस छात्र के एडमिट कार्ड पर लिंग (Sex) के कॉलम में Male (पुरुष) की जगह Female (महिला) लिखा हुआ था. इसी वजह से उसका एग्जाम सेंटर लड़कियों के बीच पड़ गया, और 500 परीक्षार्थी छात्राओं के बीच जब छात्र ने खुद को इकलौता पाया तो वह नर्वस हो गया. इसके चलते उसे घबराहट और बेचैनी होने लगी और फिर तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
वजह थी सेंटर में ज्यादा संख्या में लड़कियों का होना, ज्यादा संख्या में लड़कियों को देखते ही परीक्षार्थी मणिशंकर बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. इसके बाद उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 500 छात्राओं के बीच बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दे रहे अकेले लड़के के बेहोश होने के बाद ज़िला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया है कि उसने फॉर्म में मेल की जगह फीमेल भरा था.
मामला बिहारशरीफ के सुंदरगढ़ इलाका स्थित ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल का है। आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई है। आज मैथ्स का एग्जाम था। परीक्षा में शामिल होने के लिए मनीष भी सेंटर पर पहुंच गया। सेंटर में प्रवेश करते ही वह हैरान रह गया। उसकी हैरानी की वजह यह थी कि उस सेंटर पर पांच सौ लड़कियों के बीच वह अकेला युवक था जो परीक्षा देने पहुंचा था।