हजारीबाग जिला यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस ने जिला स्तरीय सेमिनार “मोमिनों की सामाजिक और राजनीतिक स्तिथि” का आयोजन रॉयल बैंक्वेट में किया। कार्यकर्म में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव अयूब अली तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नौशाद आलम, अध्यक्ष, शाहिद इकबाल कार्यकारी अध्यक्ष, शाहबाज अहमद महासचिव झारखंड प्रदेश यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस, प्रोफेसर अनवार अंसारी, ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस सचिव उपस्थित हुए। कार्यकर्म की अध्यक्षता हजारीबाग जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष कासिम अंसारी ने किया। सेमिनार के संयोजक और संचालन की भूमिका एडवोकेट इजहार अंसारी ने बताया कि सेमिनार में हजारीबाग जिला के मोमिन बुद्धिजीवी वर्ग से कई डॉक्टर, इंजिनियर, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए और वर्तमान समय में मोमिनी के शिक्षा, स्वस्थ और रोजगार में घटती भागीदारी पर चिंता जताया और मोमिन कॉन्फ्रेंस से आग्रह किया की मोमिनों की पिछड़ती स्तिथि में सुधार लाने के लिए राज्य स्तर पर आंदोलन कर मोमिनों की स्तिथि में सुधार लाए।
अयूब अली ने अपने संबोधन में कहा की मोमिन कॉन्फ्रेंस मोमिनों के राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर यह सुनिश्चित करेगी के मोमिनों को जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी मिले और प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा जो 11 सूत्री मांगपत्र सरकार को दी गई है उसे जल्द से जल्द लागू करने का दबाव सरकार पर बनाएगी। नौशाद आलम ने अपने संबोधन में कहा की झारखंड के सभी जिलों में संगठन को मजबूत कर युवा की भागीदारी तय की जाएगी और आंदोलन कर विभिन्न बोर्ड और उर्दू शिक्षको की बहाली की मांग की जाएगी। शहीद इकबाल ने मोमिन कॉन्फ्रेंस के स्वर्णिम इतिहास से उपस्थित युवाओं को अवगत कराया और राज्य में मोमिनों के प्रति हो रही उपेक्षा की कड़ी निन्दा की और कहा की सरकार अविलंब अल्पशंख्यक संस्थाओं में सरकारी संस्था द्वारा हो रही हस्तक्षेप बंद करे। शहबाज अहमद ने बताया कि झारखंड प्रदेश यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस प्रत्येक जिला में युवाओं के शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष सेल का गठन करेगी जो यूवाओ का मारदर्शन कर शिक्षा और रोजगार से जोड़ेगी।
कार्यक्रम में डॉक्टर इरफान अहमद डेंटिस्ट, डॉक्टर अशिफ अजहर चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉक्टर नूरुल इस्लाम जनरल फिजिशियन, डॉक्टर मोहम्मद आमिर अफजाल सभी अंसारी डॉक्टर शामिल हुए और हजारीबाग में प्राइवेट स्कूल चला रहे अंसारी भाई नेयाजुद्दीन साहब आमिर साहब, असफाक अहमद साहब , सुहेल अहमद साहब , शामिल हुए , एडवोकेट इम्तियाज अंसारी सॉफ्टवेयर इंजीनियर इमरान अहमद शामिल हुए, सभी को ऑल इण्डिया मोमिन कांफ्रेंस का मोमेंटो दे कर झारखंड प्रदेश यूथ मोमिन कांफ्रेंस के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया, इस अवसर शहजाद अंसारी रिजवान अंसारी, माशूक अंसारी , मुस्ताक अंसारी, कुदुस अंसारी , मोइन अंसारी शाहबाज अंसारी इकबाल अंसारी तसवर अंसारीमोकिम अंसारी इस्माइल अंसारी बाबू अंसारी और काफी संख्या में लोग सेमिनार में शामिल हुए , धन्यवाद ज्ञापन माशूक अंसारी ने किया।