तीन कृषि काला कानून वापस किसान आंदोलन की जीत हुई- हम्माद मसूद

केंद्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन एवं कई किसानों के शहीद होने के उपरांत केंद्र सरकार की नींद खुल ही गई और तीन कृषि काला कानून वापस लिया।
मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन एंड एंटी करप्शन ऑफ इंडिया रांची जिला महासचिव हम्माद मसूद ने कृषि कानून वापसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता के चलते देश के कई किसान आंदोलन में शहीद हो गए ,करोड़ों का कृषि से संबंधित व्यापार नुकसान हुआ ,आंदोलन में किसानों द्वारा की उपजाऊव फसलों का भी नुकसान हुआ ,तब जाकर केंद्र सरकार की आंख खुली और यह तीन कृषि काला कानून वापस लिया जोकि किसानों के आंदोलन की जीत है!

भवदीय
हम्माद मसूद महासचिव
7632060010
मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन एंड एंटी करप्शन ऑफ इंडिया।

Share Now

Leave a Reply