झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली से गुरुवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की, पर बिना बात किये राज्यपाल सीधे राजभवन की ओर प्रस्थान कर गये. बता दें कि झारखंड में राजनीतिक हालात को लेकर अब सबकी निगाहें राजभवन पर टिक गयी है.
राज्यपाल के वापस लौटने पर अब अटकलों पर विराम लगेगा. इतना ही नहीं पांच सितंबर को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र भी आहूत कर हेमंत सोरेन की गंठबंधन वाली सरकार ने विश्वासमत हासिल किया. राज्यपाल के वापस लौटने पर एक बार फिर पूरे राज्य की निगाहें राजभवन की ओर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल का आदेश आना है. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल को अपना परामर्श भेज दिया है.
राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार शाम 5:30 बजे रांची पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधा वह राजभवन गए। एयरपोर्ट पर उन्होंने किसी भी मीडिया कर्मी से बात नहीं की और नही राजभवन के बाहर। अब सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर बनी सस्पेंस की स्थिति से जल्द ही पर्दा उठ सकता है।
अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से होने की अटकलें भी लगाई जा रही थी । हालांकि इसको लेकर राजभवन की ओर से पुष्टि नहीं की गई थी।
सीएम हेमंत सोरेन के भाई बंसत सोरेन ने दिल्ली आने की बताई वजह,पत्रकारों से बातचीत में कही दी ये बात..