टाना भगतों के वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल ड्राइव चलायेगी सरकार

Ranchi: राज्य सरकार ने टाना भगतों के लिए विशेष तौर पर टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनाई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को बिरसा चौक पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया. इसी दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के अनुयायी टाना भगतों के लिए राज्य सरकार विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी में है.

इसके जरिये उन्हें वैक्सीन से लाभान्वित किया जायेगा. टाना भगत आज भी बापू के सिद्धांतों पर चलते हुए अपना जीवन यापन करते है. राज्य सरकार उन्हें अपना धरोहर मानती है. ऐसे में राज्य सरकार का कर्तव्य है कि उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें टीकाकरण का लाभ दे. स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि टाना भगतों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चला कर उन्हें टीकाकरण से लाभान्वित किया जाये.

Share Now

One thought on “टाना भगतों के वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल ड्राइव चलायेगी सरकार

Leave a Reply