श्रीनगर में सिख लड़की के धर्म परिवर्तन मामले में सरकार तुरन्त कार्यवाही करे, अन्यथा सिख समुदाय चुप नहीं बैठेगा- रविंदर सिंह रिंकू

Bir khalsa dal

बीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू ने श्रीनगर में सिख समुदाय की दो लड़कियां मनमीत कौर और धरमीत कौर के जबरन अपहरण करके उनका एक दूसरे धर्म के अधेड़ उम्र के पुरुष से निकाह कराने और उनका धर्म परिवर्तन कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि “केंद्र सरकार तुरन्त संज्ञान में लेते हुए कठोर कार्यवाही करें अन्यथा सिख समुदाय इस मामले पर कतई चुप नहीं रहेगा। ये सिख समुदाय के साथ ज्यादती है और यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। दोनों लड़कियों में से मनमीत कौर को परिवार के हवाले कर दिया गया है किंतु अभी तक धरमीत कौर की कोई खबर नहीं आई है, अतः सरकार धरमीत कौर को सकुशल अपने घर वापस भेजने पर कार्यवाही करें और इस संगीन मामले के दोषी लोगों पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करें, साथ ही पिछले महीनों से अब तक जिन 4 लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके जबरन निकाह किया गया है उन्हें भी सकुशल घर वापसी करवाये। यदि सरकार इस मामले पर तुरंत कार्यवाही नहीं करती है तो देश भर में इसके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।
दल के अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू ने धर्म परिवर्तन के मामले को एक संगीन अपराध बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह ही सरकार पूरे देश मे इस पर कड़े कानून बनाये और उसे लागू करे।

Share Now

Leave a Reply