रांची में भारत-न्यूजीलैंड की दूसरी T-20 मैच, JSCA में भारतीय टीम के अच्छे रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 19 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs NZ T20I Series) का दूसरा मुकाबला रांची में खेलेगी. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के शहर में होने वाले इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. भारत ने जयपुर में पहले टी20 में 5 विकेट से जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. यदि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम रांची टी20 जीत लेती है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम का रांची के जेएससीए स्टेडियम में टी20 का रिकॉर्ड बेहतरीन है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ‘घर’ रांची में टीम इंडिया ने अभी तक 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इनमें से एक तो बारिश के कारण प्रभावित रहा जबकि दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 69 रन से मात दी. खास बात है कि भारत अभी तक इस मैदान पर टी20 मैच नहीं हारा है. दोनों ही टीमें मैच के लिए गुरुवार को ही झारखंड पहुंच गई थीं.

Share Now

Leave a Reply