रांची : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के निर्देश पर राजभवन उद्यान अब आम लोगों के भ्रमण के लिए 10 फरवरी 2023 तक खुला रहेगा. शाम 4.30 बजे तक लोग राजभवन उद्यान में भ्रमण कर सकेंगे. ज्ञात हो कि राजभवन उद्यान आम लोगों के भ्रमण के लिए 31 जनवरी से 7 फरवरी तक खोलने का निर्णय लिया गया था।
राज्यपाल रमेश बैस ने राजभवन उद्यान को आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए दिनांक 10 फरवरी तक खोलने का आदेश दिया है। वहीं आने वाले लोग शाम 4.30 बजे तक राज भवन उद्यान देख सकेंगे।
उद्यान में 100 प्रकार के गुलाब के फूल हैं। 55 प्रकार के सुगंधित फूल लगाये गए हैं। वहीं लोग इस राजभवन में मौजूद देश-विदेश के 200 से अधिक फूलों की किस्में भी देख सकते हैं।
राजभवन उद्यान के किचन गार्डन में देशी-विदेशी सब्जियों की 25 से अधिक वेराइटी है। इसमें जुकिनी, लेट्यूस, चाइनिज कैबिज, रेड कैबिज सहित अन्य विदेशी सब्जियां लगी हैं। साथ ही 4 वेराइटी में स्ट्रॉबेरी, मसाले यूनिट में तेजपत्ता, कबाब चीनी, दाल चीनी, हींग आदि के अलावा मशरूम यूनिट और औषधीय बगान आदि भी है।
राजभवन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि कोविड को ध्यान में रखते हुए पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है। जो भी दर्शक राजभवन उद्यान घूमने आएंगे, उन्हें अपने साथ किसी तरह का पहचान पत्र साथ रखना जरूरी होगा। पहचान पत्र में बिना राजभवन उद्यान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। राज्यपाल ओएसडी राकेश कुमार के मुताबिक राजभवन उद्यान में प्रवेश और विजिट के दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।