रांची :- राज्य भर में लगातार युवा नौकरी को लेकर सरकार का विरोध कर रहे थे , युवा इस सरकार को अपने वादा को निभाने का बार बार याद दिला रही थी । इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री ने अभी अभी ट्वीट कर ये जानकारी दी के वो आने वाले एक माह में के अंदर सभी नियुक्ति संबंधित नियमावली निकलने का आदेश विभाग के सचिव को दे दिया है ।
आज मैंने राज्य के मुख्य सचिव, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष एवं महाधिवक्ता के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया है।
साथ ही एक माह के अंदर नियुक्ति से संबंधित नियमावलियों में जितनी भी विसंगति 1/2
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 23, 2021
===================
विसंगतियों को यथाशीघ्र दूर करें…हेमन्त सोरेन
==============
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी एवं महाधिवक्ता राजीव रंजन को एक माह के अंदर नियुक्तियों में आ रही बाधाओं को दूर कर विज्ञापन प्रकाशन हेतु अग्रतर कार्यवाही का निर्देश दिया। ताकि राज्य के युवाओं को अवसर मिले और विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरा जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा है राज्य सरकार पूरी तत्परता से सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रयासरत है। नियुक्ति से संबंधित नियमावलियों में जो विसंगतियां हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाए। सरकार वर्ष 2021 के अंत तक विभागों के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है, जिससे मानव बल की कमी के कारण जो विकासात्मक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, उससे निजात पाया जा सके।
I am jharkhandi I need job please give me work for Driving in Govt of Jharkhand