अभ्यर्थियों को लिए अच्छी खबर,पटना समेत इन रूटों में चलेगी स्पेशल ट्रेन..

अभ्यर्थियों को लिए अच्छी खबर,पटना समेत इन रूटों में चलेगी स्पेशल ट्रेन..

रेलवे के मुताबिक, स्पेशल ट्रेनों के संचालन से आरआरबी कैंडिडेट्स को परीक्षा वाली जगह पर आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। स्पेशल ट्रेनों का जो शिड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक, 10 से 18 जून के बीच इन गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

पटना से आगरा कैंट और हावड़ा तथा समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के समय सारणी रेलवे ने जारी की है।

गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल, कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात 8.00 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।

इसे पढ़ें-बाइक सवार युवक-युवती को रोकना दिल्ली पुलिस को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल..

वहीं दूसरी ट्रेन की गाड़ी संख्या 03257 पटना-मेरठ सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 जून को 16.55 बजे पटना से प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03258 मेरठ सिटी- पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 16 जून को 21 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान कर अगले दिन 17 बजे पटना पहुंचेगी।

यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में शयनयाद श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे। गाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 एवं 15 जून, 2022 को 08.20 बजे बरौनी से प्रस्थान कर 21 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

05204 लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 12, 15 एवं 16 जून, 2022 को 20 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अगले दिन 09 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

इसे पढ़ें-साली को बचाने के लिए पति ने पत्नी को गाड़ी के आगे धकेला,लोग रह गए हैरान देखे Video

इन दो लड़कियों ने खेला ऐसा गेम कर दी तमाचे की बरसात फिर भी दिखी चेहरे पर मुस्कुराहट, देखे Video

Share Now

Leave a Reply