बिहार में बुधवार से शुरू हुए को निवेशकों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दो दिन में ही तमाम बड़ी कंपनियों ने राज्य में इन्वेस्टमेंट के लिए करार किए हैं. इसमें एशिया के दूसरे और दुनिया के 14वें सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी भी शामिल हैं. बिहार के विकास के लिए आगे आया अडानी ग्रुप राज्य में 8,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने जा रहा है.
बिहार में निजी कंपनियों के निवेश को बढ़ाने के लिए राजधानी पटना में दो दिनों के ‘बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2023’ का आयोजन किया गया था. इसमें देश-विदेश की कई कंपनियां शामिल हुईं. जबकि 300 कंपनियों ने राज्य सरकार के साथ क़रीब 50 हज़ार करोड़ के निवेश का समझौता किया है.
अडानी ग्रुप की ओर से प्रणव अडानी ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि राज्य में 8,700 करोड़ रुपये के अभूतपूर्व निवेश के जरिए तमाम सेक्टर्स में बिहार के 10,000 लोगों के लिए डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. रणनीतिक निवेश रसद, गैस वितरण और कृषि क्षेत्र को लक्षित करता है, जो एक परिवर्तनकारी आर्थिक प्रभाव का संकेत देता है।
अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बिहार में बदलाव को रेखांकित करते हुए कहा है कि अडानी ग्रुप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास विजन के साथ है. उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है और कई आकर्षक योजनाएं हैं. इसके साथ ही लेबर से लेकर जमीन तक की उपलब्धता में सरकार सहयोग करती है, जो कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सबसे जरूरी है.