खुशखबरी! 10 दिसंबर से 31 ट्रेनों में मिलेगा सस्ता टिकट , पूरी खबर पढ़े

JR DESK: भारतीय रेलवे अब धीरे-धीरे कोरोना काल से पहले के समय में लोटने की कोशिश कर रही है। कोरोना महामारी की वजह से रेलवे ने अनारक्षित डिब्बों को भी आरक्षित बना दिया था या रेलवे ने कई ट्रेनों को स्पेशल कैटेगिरी में डाल दिया था, जिसकी वजह से उनका किराया बढ़ गया था।

अब रेलवे इस व्यवस्था को जल्द ही खत्म करने जा रही है। रेलवे के मुताबिक, लंबा सफर करने वाली ट्रेनों के लिए अब अनारक्षित टिकटों की बिक्री भी जल्दी शुरू कर दी जाएगी जिससे यात्री अनारक्षित टिकट खरीदकर अनारक्षित डिब्बे में भी यात्रा कर सकेंगे। इससे ट्रेनों का किराया कम हो जाएगा।

Share Now

Leave a Reply