खुशखबरी: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में फेल हुए सब स्टूडेंट पास, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला ।

I

बिहार : इस साल मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए एग्जाम में फेल हुए परीक्षार्थियों को पास करने का एलान कर दिया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चैधरी ने एलान किया कि इस बार कोरोना के कारण कम्पार्टमेन्टल परीक्षा कराने में सक्षम नहीं है. इसलिए फेल हुए छात्र-छात्राओं को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाएगा ।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए BSEB के द्वारा इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले परीक्षार्थियों को कुछ अतिरिक्त ग्रेस नंबर देकर पास करने की समिति के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग ने सहमति प्रदान की है. शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की कि अतिरिक्त ग्रेस नंबर से पास हुए परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. समिति की वेबसाइट पर results.biharboardonline.com पर कल यानी कि शनिवार 19 जून को शाम 5 बजे से उपलब्ध रहेगा. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BSEB की परीक्षा में इसबार 13,40,267 परीक्षार्थियों में से 10,48,846 विद्यार्थी यानि कि 78.26% पास हुए थे. एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले 97 हजार 474 परीक्षार्थियों को भी अब पास कर दिया गया है. इसमें आर्ट्स में फेल होने वाले 53 हजार 939, कॉमर्स में फेल होने वाले 1 हजार 814 और साइंस में फेल होने वाले 41 हजार 691 छात्र-छात्राओं को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया गया है. साथ ही वोकेशनल में फेल होने वाले 30 विद्यार्थियों को भी पास कर दिया गया है. इस प्रकार अब इंटर परीक्षा में पास होने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 11 लाख 46 हजार 320 हो गई है. यानि कि अब इंटर परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों का औसत 85.53 प्रतिशत हो गया है.

Share Now

Leave a Reply