रोटरेक्ट क्लब द्वारा डॉ आशीष भगत और डॉ जे.के भगत ने द्वारा लगाया जांच शिविर,278 लोगो का हुआ नी:शुल्क इलाज
रोटरेक्ट क्लब आफ यूनाइटेड राँची द्वारा आयोजित चिकित्सा जाँच शिविर में डॉक्टर जे के भगत, आशीष भगत, डॉक्टर कुमार अभिषेक, दीपक अवस्ठ, बी. डी. सेनगुप्ता की सेवा एवं परामर्श का लाभ सैकड़ों मरीजों को प्राप्त हुआ। शिविर में मरीजों की जांच के साथ उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
डॉक्टर कुमार अभिषेक दीपक अवस्ट, ब की सेवा एवं परामर्श का लाभ सैकड़ों मरीजों को प्राप्त हुआ शिविर में मरीजों की जांच के साथ उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
रोटरैक्ट कल्ब की प्रेसीडेंट सान्या वर्मा ने कहा कल्ब का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक क्लब के माध्यम से इस शिविर का लाभ पहुंचे और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके।
इस चिकित्सा शिविर के रोटरी कल्ब के सचिव हितेश भगत, अमित अग्रवाल, प्रवीण राजगडिया, और रेडियो पार्टनर, रेडियो सिटी 91.9 एफएम की ओर से रेडियो जॉकी फैजान भी कैंप में मौजूद थे। रोटरैक्ट कल्ब के यूसुफ अहमद, मयंक चौधरी, सजल कुमर, अर्श झा, सृजल वर्मा,ज्योति सिंहदेव, गुरुशा, अंजलि, आकृति, मौमिता प्रथम गुप्ता, आलोक, मंयक गुप्ता, राहुल कुमार, ऋषभ भारतीय, मृत्यंयज कुमार ओझा, भाव्या, मानसी केजरिवाल तथा अन्य सदस्यों ने इस कैंप को सफल आये अपना योगदान दिया।