नाम्या फाउंडेशन द्वारा नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,400 से अधिक लोगो ने उठाया लाभ

सैल्यूट तिरंगा व गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड कमेटी नाम्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क मेगा स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुद्वारा साहिब हॉल स्टेशन रोड, में किया गया था। जिसमें 450 लोगों ने लाभ उठाया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक एवं झारखंड प्रदेश प्रवक्ता झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, डॉ एके लाल, झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी संचालन समिति के प्रमुख नरेंद्र पाल सिंह भाटिया,सावरमल शर्मा उपस्थित थे।

कार्यकर्म के संयोजक सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने सभी अतिथियों को शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

इस शिविर में न्यूरोस्पाइन विशेषज्ञ फोर्टिस हॉस्पिटल,कोलकाता के डॉ एस. के. मिश्रा, सामान्य चिकित्सक फोर्टिस हॉस्पिटल,कोलकाता के डॉ मार्टिन अहमद खान, नेत्र विशेषज्ञ ए एस जी आई हॉस्पिटल जमशेदपुर के टीम, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अखलाक अहमद स्पेशलिस्ट डॉक्टर जो लोगों की निशुल्क चिकित्सा किए। तथा शिविर में पीड़ितों को दवाई भी निशुल्क गई।

कुणाल षाड़ंगी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सैल्यूट तिरंगा ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संग मिलकर जो लोगों को ऐसे स्वास्थ्य शिविर का लाभ पहुंचा रहे हैं उसके लिए उनको तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। तथा अतिथियों के संग मिलकर सभी डॉक्टरों को सैल्यूट तिरंगा के शील्ड तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट:- अरबाब अमान

Share Now

Leave a Reply