गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, हादसे में तीन पुलिसकर्मी समेत 4 लोग जख्मी

गिरिडीह// गिरिडीह मधुपुर मेन रोड स्थित NH-114A बेंगाबाद के पास रातडीह में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे में SI विनय हांसदा की मौत हो गई। जबकि तीन पुलिसकर्मियों समेत 4 लोग जख्मी हो गए। हादसा रातडीह में गैस सिलेंडर लदे ट्रक द्वारा पेट्राेलिंग गाड़ी में पीछे से टक्कर मारने की वजह से हुआ। पेट्रोलिंग गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मी गश्ती के लिए SI को उनके किराए के घर से लेने गई थी। इसी बीच यह घटना हुई। हादसे में तीन पुलिसकर्मी समेत 4 लोग जख्मी हैं। घटना की जानकारी पर बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घायल की स्थिति की जानकारी ली।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: