Ranchi : रांची शहर के सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता होनी जरूरी है। सरकार की विकास योजनाएं अनवरत चलती रहती हैं परंतु इन योजनाओं का लाभ हमें तभी पूर्ण रूप से मिलेगा जब हम जागरूक होकर सरकार के उद्देश्यों को पूरा करने में अपनी महती भूमिका निभाएं। रांची शहर झारखंड की राजधानी है, राजधानी की छवि से पूरे राज्य की छवि बनती है। आज यहां 84 करोड़ की लागत से रांची शहर के सुंदरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा है। हमारी सरकार की सोच है कि कोई भी विकास योजना लंबे समय के लिए होनी चाहिए जिसका लाभ सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी मिल सके। विकास का पैमाना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर नहीं बल्कि पर्यावरण के साथ संतुलन बनाकर होना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित रांची शहर के विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची के बीचो-बीच स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम एवं बड़ा तालाब का कायाकल्प कर आकर्षक रूप प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। जो लोग बाहर से रांची आते हैं वे एक बार जरूर इन जगहों पर घूमने पधारें इस सोच के साथ राज्य सरकार आगे बढ़ रही है।
*समस्याओं के जिम्मेदार हम होंगे तो समाधान भी हमें ही ढूंढने पड़ेंगे*
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि विकास योजनाओं का स्वरूप पर्यावरण के साथ समन्वय स्थापित कर तैयार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे कारणों से समस्याएं उत्पन्न होंगी तो उसका समाधान भी हमें ही ढूंढने की जरूरत है। बेमौसम बारिश, बेमौसम कहीं बाढ़, कहीं तूफान, कहीं महामारी ये सब पर्यावरण से छेड़छाड़ अथवा दोहन का उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 25-30 साल पहले की रांची का वातावरण और वर्तमान समय में रांची का वातावरण में काफी अंतर दिखाई पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि शहर के अंदर खाली जमीनों पर वृक्ष लगाकर शहर को हरा-भरा बनाया जाए इस निमित्त विभाग को निर्देशित भी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ सरकार के प्रयासों से ही नहीं बल्कि आम जनता को भी अपने वार्ड, गली-मोहल्लों में पौधारोपण करनी चाहिए तभी हम स्वच्छ वातावरण और सुंदर शहर की परिकल्पना को पूरा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सोच है कि कोई भी सरकारी अथवा निजी कार्यक्रमों में उपहार स्वरूप बुके देने की परिपाटी को समाप्त कर उपहार स्वरूप पौधा देने की परिपाटी की शुरुआत की जानी चाहिए।
*छोटी-छोटी चीजों से बड़े बदलाव संभव*
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि रांची शहर के सुंदरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में आपसभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची शहर में अभी भी कई ऐसे वार्ड, गली-मोहल्ले हैं जहां सड़कें काफी संकीर्ण हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील किया कि सड़कें पतली और संकीर्ण होने से छोटी-छोटी गाड़ियां भी गली मोहल्लों में नहीं पहुंच पाती है अतएव शहरवासी इन समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहें तथा अपने-अपने घरों के सामने स्वेछापूर्वक कुछ भूमि छोड़कर गृह निर्माण करें ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आप जमीन छोड़ेंगे तो आप का भी अधिकार होगा कि सरकार उस जमीन पर सड़क निर्माण करे। छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखकर ही बड़े बदलाव किए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ भविष्य का ख्याल रखते हुए लंबी कार्य योजना बनाने का काम कर रही है। रांची शहर में जनसंख्या का दबाव काफी तेजी से बढ़ा है। जनसंख्या के हिसाब से सड़कों पर गाड़ियां भी अधिक हो गई हैं। हल्की बरसात में सड़कों पर पानी बहने लगता है, हल्की तूफान से बिजली कट जाती है। रांची शहर के विकास कार्यों में तेजी के साथ-साथ हर पहलुओं पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। हम सभी लोग एकजुट होकर ही विकास कार्यों को मूर्त रूप दे सकेंगे। समस्याओं का समाधान आपसी समन्वय और समझदारी दिखाकर करें तभी चीजें सुधरेंगी।
*विकास परियोजनाओं में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित*
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि रांची शहर में विभिन्न विकास परियोजना का शिलान्यास आज 84 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है। मेरा मानना है कि इन विकास परियोजनाओं की राशि का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो यह राशि हजार करोड़ के बराबर हो सकती है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास परियोजनाओं पर लापरवाही करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
*संक्रमण काल में राज्यवासियों ने धैर्य का परिचय दिया*
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गरीब-गुरबा, मजदूर वर्ग के लोग हतोत्साहित न हो इस हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। राज्यवासी एवं रांचीवासियों ने संक्रमण काल में धैर्य का परिचय दिया है। यहां के लोग इस हेतु धन्यवाद के पात्र हैं। सभी लोगों के सहयोग से संक्रमण काल में राज्य को विकट परिस्थिति से बचाया गया है। आने वाली चुनौतियों के लिए भी हमसबों को तैयार रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर रांची विधायक श्री सी पी सिंह, हटिया विधायक श्री नवीन जयसवाल एवं उपमहापौर रांची श्री संजीव विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए अपनी-अपनी बातें रखीं। मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, नगर आयुक्त श्री मुकेश कुमार सहित रांची के विभिन्न वार्ड पार्षद एवं अन्य उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा रांची शहर अंतर्गत विकाश योजनाओं का शिलान्यास, जयपाल सिंह स्टेडियम में किया गया । @HemantSorenJMM @JharkhandCMO @WeAreRanchi pic.twitter.com/YnV8fFfQxa
— झारखंड रिपोर्टस (@JHReporters) July 23, 2021
ये भी पढ़े :-
*LIVE : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा रांची शहर अंतर्गत विकाश योजनाओं का शिलान्यास की लाइव तस्वीर देखे*
1- वार्ड संख्या 16 के अन्तर्गत अल्बर्ट कैम्पस में बड़ा नाला का निर्माण कार्य।
2- वार्ड संख्या 19 के अन्तर्गत करम टोली चौक के समीप पीढ़ी टोली में पी० सी० सी० पथ का निर्माण कार्य।
3- बिरसा मुण्डा बस टर्मिनल राँची के लिये पहुँच पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण / पुर्ननिर्माण का कार्य।
4- वार्ड संख्या 36 के अन्तर्गत लाजपत नगर डी० पी० एस० जूनियर स्कूल के चहारदिवारी से आर० सी० नाली एवं पी० सी० सी० पथ का निर्माण कार्य।
5- वार्ड संख्या 36 के अन्तर्गत मुन्दाग साहु चौक से साई बिहार कोलोनी होते हुये आई० एस० एम० चौक एवं अमन ग्रीन सीटी तक पथ का निर्माण कार्य ।
6- वार्ड संख्या 44 के अन्तर्गत शिव मंदिर के पास ए० जी० कार्यालय मुख्य मार्ग से लेकर आकाश कॉम्पलेक्स के पास दुर्गा मंदिर से ए० जी० चौक तक पथ कालीकरण एवं नाली का सुधार कार्य।
7- राँची नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत जयपाल सिंह स्टेडियम के पुर्नविकास का कार्य ।
8- राँची नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बड़ा तालाब फेज-01 का पुर्नविकास का कार्य ।
9- राँची नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत हेहल पोस्ट ऑफिस एन० एच0-75. सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल, एन० एच०-23 के दोनों ओर पिस्का मोड होते हुये देवी मंडप रोड, रातु रोड, न्यू मार्केट चौक के चारों ओर पेमर ब्लॉक लगाने का कार्य ।
10- राँची नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत लाईन टैंक रोड, करम टोली तालाब, मोराबादी एवं पी० एच० ई० डी० चौक, मेडिका हॉस्पिटल के समीप एरोबिक बायो शौचालय का संचालन, रख-रखाव एवं निर्माण का कार्य।
11- राँची नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्वामी विवेकानन्द सरोवर (बड़ा तालाब) की सफाई एवं मरम्मति के साथ जैविक उपचार का कार्य।
12- राँची नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत काके रोड में अरबन हाट का निर्माण कार्य।
13- वार्ड संख्या 02 के अन्तर्गत ग्रीन पार्क रोड में आर सी० सी० नाली के साथ स्लैब का निर्माण कार्य।
14- वार्ड संख्या 08 के अन्तर्गत अयोध्यापुरी के विभिन्न पथों में पी० सी० सी० पथ, आर० सी० सी० नाली एवं पुलिया का निर्माण कार्य।
15- वार्ड संख्या 10 के अन्तर्गत पाहन टोली. फ्रेण्ड्स कोलोनी से डिस्टलरी पुल तक नदी / नाला के दोनों तरफ स्टील रेलिंग लगाने का कार्य।
16- वार्ड संख्या 17 के अन्तर्गत कसाई मुहल्ला रोड से आजाद बस्ती इरफान के घर से मिशन रोड तक नाली का निर्माण कार्य।
17- वार्ड संख्या 20 के अन्तर्गत सेवा सदन के पीछे बड़ा लाल स्ट्रीट में स्लैब के साथ नाली का निर्माण कार्य ।
18- वार्ड संख्या 20 के अन्तर्गत पिंजरा पोल चौक से गौशाला चौक तक स्लैब के साथ नाली निर्माण कार्य ।
19- वार्ड संख्या 20 के अन्तर्गत पिंजरा पोल के विभिन्न स्थलों पर स्लैब के साथ नाली का निर्माण कार्य।
20- वार्ड संख्या 27 के अन्तर्गत सिपाही जी के घर से जितेन्द्र के घर तक एवं श्री नगर रोड नं0-05 में पी0 सी० सी० पथ एवं आर० सी० सी० नाली का निर्माण कार्य।
21- वार्ड संख्या 34 के अन्तर्गत कारमेल स्कूल होते हुये डी० ए० भी० स्कूल से विद्यानगर रोड नं0-02 में पथ कालीकरण कार्य।
22- वार्ड संख्या 44 के अन्तर्गत वार्ड पार्षद के घर के समीप एवं मजिस्ट्रेट कोलोनी में स्टील रेलिंग एवं नाली का निर्माण कार्य ।
23- वार्ड संख्या 45 के अन्तर्गत रिसलदार नगर बेलदार मुहल्ला, काली मंदिर रोड, कुम्हार टोली एवं राजेन्द्र चौक के समीप स्लैब के साथ नाली का निर्माण कार्य
24- वार्ड संख्या 04 के अन्तर्गत बड़गाई शमशान घाट से बड़गाई मस्जिद तक स्लैब के साथ नाली एवं | शमशान घाट के समीप पी० सी० सी० पथ का निर्माण कार्य।
25- वार्ड संख्या 05 के अन्तर्गत रोड नं0-05 में ब्रिटिश पब्लिक स्कूल, बड़गाई मुख्य पथ के समीप पथ का निर्माण कार्य ।
26- वार्ड संख्या 16 के अन्तर्गत राम नगर इमारत सरिया रोड में आर० सी० सी० नाली एवं पथ का सुधार कार्य।
27- वार्ड संख्या 19 के अन्तर्गत आर्मी केन्ट के पीछे बड़ा नाला से हरि परशुराम पुरिया के घर तक आर० सी० सी० नाली एवं पी० सी० सी० पथ का निर्माण कार्य।
28- वार्ड संख्या 20 के अन्तर्गत गोपागंज में रीता मेडिकल के घर से जगदीश जी के घर होते कामेश्वरनाथ कॉम्पलेक्स तक आर० सी० नाली एवं प्यादा टोली में शम्भु अग्रवाल के घर से बजरंग बली मंदिर तक पथ चौड़ीकरण का कार्य ।
29- वार्ड संख्या 37 के अन्तर्गत जग्रनाथपुर चौक से पटेल नगर एवं मौसीबाड़ी बी० एस० एन० एल० एक्सचेन्ज से शंकर के घर तक पी० सी० सी० पथ, बिटुमिनस पथ एवं नाली का निर्माण कार्य ।
30- वार्ड संख्या 39 के अन्तर्गत खटाल एस० टी० रोड होते हुये पटेल मैदान से इन्द्रा क्लब तक पी० सी० सी० पथ एवं आर० सी० सी० नाली का निर्माण कार्य ।
31- वार्ड संख्या 43 के अन्तर्गत नॉर्थ ऑफिस पाड़ा में ए० जी० चौक होते हुये अराधना अपार्टमेन्ट रिभर बैंक, मैत्री इन्कलेव पथ बारिक टोली, इमली टोली, कृष्णा अपार्टमेन्ट अन्थोनी चौक जगजीत इन्कलेव तक आर० सी० सी० नाली एवं बिटुमिनस पथ का निर्माण कार्य।
32- वार्ड संख्या 49 के अन्तर्गत साकेत नगर में सकुन्तला झा के घर से मुख्य पथ तक तक पी० सी० सी० पथ एवं आर० सी० सी० नाली का निर्माण कार्य ।
33- वार्ड संख्या 36 के अन्तर्गत सव मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के घर होते हुये मुख्य नाला से मुख्य पथ पुन्दाग में आर० सी० सी० नाली का निर्माण कार्य ।
34- वार्ड संख्या 16 के अन्तर्गत मुख्य नाला से दुलु के घर से सितारा के घर होते हुये मो० मुमताज के घर से मो० फिरोज के घर तक एवं परवेज इलेक्ट्रीक से बबल बक्सा के घर तक नाली का निर्माण कार्य ।
35- राँची नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत मोराबादी मैदान कैम्पस में लैण्डस्केपिंग एवं पेभर ब्लॉक लगाने का कार्य ।
36- वार्ड संख्या 17 के अन्तर्गत कश्यप आई हॉस्पिटल के सामने पी० एन० बोस कम्पाउण्ड में आर० सी० सी० नाली एवं पथ का सुधार कार्य ।
37-वार्ड संख्या 15 के अन्तर्गत कोनका रोड एवं डॉ० फतेउल्लाह रोड के विभिन्न गलियों में आर० सी० नाली एवं पथ का सुधार कार्य ।
38- राँची नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत मौराबादी मैदान कैम्पस का पुर्नविकास का कार्य ।
राँची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार क्षेत्रान्तर्गत ली गयी विभिन्न विकास योजनायें ।
(1) करमा चौक हटिया से 1.30 कि० मी० हटिया-टोनको सड़क के पश्चिम केसर बिहार में राजनंदन सिंह के घर एवं राँची नगर निगम के सीमा तक पी० सी० सी० पथ, पक्की नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य
{2} – (क) गेतलातू (केदल) में NH 33 के पश्चिम में प्रकाश मार्बल दुकान से खटाल तक एवं विपुल जी के घर तक पथ, नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य ।
(ख) सिमलिया रिंग रोड के पूरब में राँची बॉडी बिल्डर तक पथ, नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य ।
(ग) दलादिली रिंग रोड के पश्चिम राधा मोहन कॉलोनी में सड़क नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य
(घ) करनीपुरम रिंग रोड से बगीचा टोली तक सड़क, नाली एवं पुलिया निर्माण।
{3}- (क) सिमलिया रिंग रोड के पूरब अराज जेनरल स्टोर से अल्मस कोलोनी तक पथ, नाली एवं पुलिया का निर्माण।
(ख) रिंग रोड के पश्चिम दलादिली में (मिटकोइन मेगा सेन्टर) से लक्ष्मी नगर एवं आस-पास पथ, नाली एवं पुलिया का निर्माण कार्य।
{4} – (क) करमा चौक से 1.20 कि० मी० पश्चिम हटिया-टोनको पथ से बसारगढ़ ओबरिया तक सड़क एवं पुलिया का निर्माण कार्य ।
(ख) अनगढ़ा-टाटीसिल्वे पथ से बेरवारी आई० टी० आई० तक पथ एवं पुलिया का निर्माण कार्य।
(4) कांके रोड, रॉक गार्डेन रांची के प्रवेश द्वार निकास द्वार पार्किंग एवं अन्य विकास संबंधित कार्य ।
जुडको अन्तर्गत ली गयी विभिन्न विकास योजनायें ।
(1) झारखण्ड राज्य के रांची शहर अन्तर्गत सहजानन्द चौक चौराहा का सुधार कार्य ।
(2) झारखण्ड राज्य शहर अन्तर्गत अरगोड़ा चौक चौराहा का सुधार कार्य ।
देखे वीडियो :-