
असम में जोरदार बारिश से आई बाढ़ से लाखों लोग बेघर, आठ की मौत.
भारत के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। असम में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं। केरल के 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कर्नाटक में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है।
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में मानसून के पहले हुई भारी बारिश से कई ज़िलों में आम जनजीवन बुरी तरह ठप्प हो गया है.
राज्य में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अभी दो दिन और बारिश होने का अनुमान जताते हुए असम और मेघालय के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
राज्य की सबसे प्रमुख नदी ब्रह्मपुत्र के किनारे बसे क़रीब 1,500 गांवों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.
राज्य के होजाई ज़िले में भारतीय सेना ने बाढ़ में फंसे क़रीब 2,000 लोगों को निकाला है. सबसे ख़राब हालात दीमा हसाओ ज़िले के हैं.
नवगांव और कछार ज़िले में भी बाढ़ की समस्या गंभीर बनी हुई है. प्रभावित इलाक़ों में राहत और बचाव का काम अभी जारी है.
#WATCH Flood situation in Kampur area under Raha Assembly constituency in Assam's Nagaon district remains grim as thousands are affected; Water levels of Kopili, Borapani rivers continue to rise pic.twitter.com/T1lU8pXYXp
— ANI (@ANI) May 18, 2022