ओडिशा के बालासोर में खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग..

फ़ोटो- PTI

ओडिशा के बालासोर जिले में आज (10 जून) को एक बार फिर मालगाड़ी में आग लग गई. दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के रूपसा स्टेशन पर शुक्रवार रात से प्लेटफॉर्म पर खड़ी कोयले से लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक से आग लग गई. हालांकि आग किस वजह से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी निहार मोहन्ती बीबीसी को कहा की यह घटना आज सुबह की है. हाई टेम्परेचर की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

शुक्रवार शाम को भी खोरधा के बालूगां स्टेशन पर एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बों में आग लगी थी.

वहीं बुधवार को भी ओडिशा में एक मालगाड़ी ने छह मजदूरों को कुचल कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. यह घटना ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन की है. पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हादसे में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई।

Share Now

Leave a Reply