रांची खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी बसों में फिर लगी भीषण आग,पहले 4 बसें जल कर हुई थी खाक

रांची के कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड में पहले पांच बस में आग लगी फिर लगभग एक घंटे की अंतराल के बाद तीन और बस में आग लगी। खादगड़ा एक के बाद एक आठ बस में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी की दूर-दूर तक लपटें दिखाई देने लगी।

पांच बस में आग लगी जिस पर काबू पा लिया गया। इसके लगभग एक घंटे के बाद फिर तीन बस में आग लग गयी। निशांत ट्रेवलर्स, मां भवानी ट्रेवल्स, राधेश्याम और एलडी मोटर्स कंपनी की बसें आग की चपेट में आई हैं।

अब एक बार फिर से आगजनी की खबर सामने आ रही है. वहीं घटना स्थल से रवाना अग्निशमक की गाड़ियां फिर से वापस खादगड़ा की ओर लौट रही है.

आग की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गयी। मौके पर दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक घंटे की लंबी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन एक साथ आठ गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। गाड़ी में काम करने वाले ड्राइवर और दूसरे कर्मचारी भी हैरान है कि आग ने इतना भयावह रूप ले लिया।

Share Now

Leave a Reply