बिहार के इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका,मौसम विभाग का अलर्ट जारी

बिहार में आज से अगले कुछ दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि आइएमडी विज्ञानियों का कहना है कि समान रूप से पूरे प्रदेश में जबर्दस्त ठनका गिरने की आशंका है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। आज बिहार के 26 जिलों में बारिश की संभावना के साथ वज्रपात की आशंका भी जताई गई है। अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने पटना समेत 26 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पटना, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास औरंगाबाद, गया, अरवल, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया शामिल हैं। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश देखने को मिलेगी।

इसके अनुसार, सूबे में गुरुवार 8 सितंबर 2022 को भी कहीं-कहीं वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है. बिहार में पिछले कुछ दिनों से मेघगर्जन के साथ बादल बरस तो रहे हैं, लेकिन मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है. छिटपुट से मध्‍यम दर्जे की बारिश ही हो रही है. इसके बावजूद प्रदेश के सीमाई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है

Share Now

Leave a Reply