देश मे मंडराया कोरोना का डर,राहुल गांधी को स्वास्थ्य मंत्री की नसीहत भारत जोड़ो यात्रा करें स्थगित…

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ रहे केसों के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रद्द करने की मांग की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने कोविड नियमों का पालन ना करने की स्थिति में यात्रा को निलंबित करने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ये चिट्ठी लिखी है.

पत्र में लिखा है, “राजस्थान के सांसदों पी. पी. चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने एक पत्र के ज़रिए ‘भारत जोड़ो यात्रा से फैल रही कोविड महामारी को लेकर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कोविड से राजस्थान और देश को बचाने के संदर्भ में दो बातों का अनुरोध किया है.”

“राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड दिशानिर्देशों का पालन हो, मास्क और सेनीटाइज़र का इस्तेमाल किया जाए और सिर्फ़ वैक्सीन लगा चुके लोग ही इस यात्रा में हिस्सा लें. यात्रा में जुड़ने से पहले और उसके बाद लोगों को आइसोलेट किया जाए.”

सरकार की अपील पर कांग्रेस ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है। क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर गए थे? इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का भी बयान आया।

मंडाविया ने कहा- किसी खास परिवार के लिए सबको खतरे में नहीं डाला जा सकता। मैं तो सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री होने का कर्तव्य निभा रहा हूं। कोई ये सोचता है कि कोई मंत्री उनसे सवाल कैसे कर सकता है तो हम उनकी मानसिकता का क्या कर सकते हैं? इस पर मुझसे सवाल करना मेरे काम में बाधा डालने जैसा है।

Share Now

Leave a Reply