रांची में मैट्रिक की 102 और इंटर की 57 सेंटरों में होगी परीक्षा, तैयारियां तेज

झारखंड में फरवरी- मार्च के महीने में इंटर और मेट्रिक की परीक्षा हो सकती है। रांची जिले में परीक्षा की तैयारी को लेकर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता सोमवार को जिला स्तरीय परीक्षा केन्द्र चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी।

जिला स्तरीय परीक्षा केन्द्र चयन समिति की बैठक में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्र को लेकर चर्चा हुई। 102 केंद्रों पर मैट्रिक और 57 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी।

बैठक में जिला स्तरीय परीक्षा केन्द्र चयन समिति की ओर से सर्वसम्मति से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 के लिए 39995 परीक्षार्थियों के लिए 102 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र को अनुमोदित किया गया।

मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि प्रश्न पत्र 15 जनवरी तक जारी किया जा सकता है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 के परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म 30 नवंबर तक जमा होगा। विलंब शुल्क के साथ 10 दिसंबर तक फॉर्म जमा हो सकेगा। वहीं मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी मार्च में होगी.

Share Now

Leave a Reply