शादी के 7 फेरों के बाद भी नहीं हुई विदाई, सुबह दहेज कम दिया तो दुल्हन को छोड़ गए दूल्हा..
राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना में दो दूल्हे शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर बिना दुल्हनें लिये ही लौट गये. इससे दुल्हनों के परिजनों की खुशियां अधूरी हो गई.
यहां 2 दूल्हे सात फेरे लेने के बाद दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बिना दुल्हनों को लिये ही बारात को लेकर वापस लौट हो गये. इससे शादी के घर में हड़कंप मच गया.
इसे पढ़े-नई नवेली दुल्हन शादी के दो दिन बाद ही बॉयफ्रेंड के साथ सारे जेवर और कैश लेकर हुई फरार..
फिर दोनों दूल्हे विदाई के समय सजी-धजी दोनों दुल्हनों को छोड़कर चले गए. इस घटना के बाद दोनों दुल्हन अपने परिजनों के साथ बयाना थाने पहुंची व दहेज के लोभी दूल्हों के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी रामपुरा निवासी गौरव और पवन के साथ हुई थी.
बीती रात दोनों दूल्हे बारात लेकर आए थे. रात में शादी हो गई थी और सात फेरे भी पड़ गए थे. शादी संपन्न होने के बाद आज सुबह जब दोनों दुल्हनों की विदाई होने वाली थी, तभी दूल्हे के परिजन दहेज की मांग के लिए अड़ गए. जब दहेज की मांग पूरी नहीं की तो सजी-धजी दुल्हनों को छोड़कर दोनों दूल्हे बारात को लेकर वापस लौट गए.
वहीं, पूर्व सरपंच तेज सिंह ने बताया कि गांव में दो चचेरी बहनो की शादी हुई थी लेकिन सुबह विदाई के वक्त दूल्हे के परिजन 5 लाख रूपये और बाइक मांगने लगे, जब दहेज़ नहीं दिया तो दुल्हनों को छोड़कर चले गए हैं, उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की जा रही है.
KGF 2 की मॉन्स्टर सॉन्ग की डांसर राधिका ने सोशल मीडिया में मचा रखा है धमाल,देखे ये Video