ESI ने रोहित पांडेय के शिकायत पर लिया संज्ञान,HEC के श्रमिकों का इलाज हुआ शुरू

रांची: कांग्रेस युवा नेता रोहित पांडेय ने HEC ठेका श्रमिकों द्वारा ESI में HEC के लगभग 1400 कर्मचारी का इलाज नहीं होने के शिकायत की थी, जिसके संज्ञान के बाद इलाज फिर से शुरू हो सका वहीं इसको लेकर रोहित पांडेय ने ESI हॉस्पिटल में निदेशक से HEC मजदूरों का 1 प्रतिनिधिमंडल ESI रीजनल डायरेक्टर से मिले और 1400 परिवार का इलाज शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया। जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि सभी समाजिक सुरक्षा के अंतर्गत जो भी सुविधाएं आती है सारी चीज बहाल करवाएंगे,इस मौके पर शुभम् राय, रोहित पांडेय,वाई त्रिपाठी ,मनोज पाठक, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

Share Now

Leave a Reply