प्यार में दूरियां मायने नहीं रखती हैं. कुछ ऐसा ही बिहार के बांका के अमित कुमार और इंग्लैंड की हेलेन के साथ देखा गया. इंग्लैंड में पली-बढ़ी हेलेन (नया नाम गुड़िया) ने अपना जीवन साथी बांका के चांदन निवासी युवक को चुना. यूएसए में इंजीनियर की नौकरी कर रहे अमित की जीवन संगिनी बनाने के लिए हेलेन सात समुंदर पार कर बांका आयी.
बता दें कि लड़का अमित पेशे से इंजीनियर है. अमित प्रखंड मुख्यालय के बिरनिया पंचायत के लुरीटांड़ गांव के निवासी है. हालांकि अब अमित के माता-पिता चांदन में रहते हैं. इस अनोखी शादी के बाद लुरीटांड़ निवासी सुरेश प्रसाद राय और गीता देवी और इंग्लैंड निवासी लड़की हेलेन के माता-पिता दोनों बेहद खुश हैं.
अमित के पिता सुरेश राय ने बताया बेटा विदेश में रहकर नौकरी कर रहा है. उसको हेलेन पसंद आ गई तो हमलोगों ने उसकी पसंद को सही मानकर शादी की रजामंदी दे दी.
सास- ससुर ने विदेश बहू का नया नाम गुड़िया रख दिया है. वहीं हेलेन की मां लूसी बैडली और पिता पैट्रिक बैडली ने बताया कि हेलेन का लालन-पालन और पढ़ाई इंग्लैंड में हुई. वह बाद में नौकरी करने के लिए अमेरिका चली गयी. जहां अमित से उसे प्यार हुआ. और अब दोनों ने शादी रचा ली है. दोनों का प्यार सच्चा है. इसलिए दोनों एक हो गये.
दोनों परिवारों के आंखों में बहती भावनाओं को साफ तौर पर देखा जा सकता है. शादी के बाद दोनों परिवार बेहद खुश है. इस अनोखी शादी की चर्चा जोर-शोर से इलाके में हो रही है. नई नवेली गोरी मेम दुल्हन को देखने के लिए महिलाओं का जत्था पहुंच रहा है.