टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने बुधवार (21 जून) को अमेरिकी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के फैन हैं, जो भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं.
"I am a fan…," Elon Musk after meeting PM Modi; planning to visit India next year
Read @ANI Story | https://t.co/J4OHk6cG13#PMModi #ElonMusk #PMModiUSVisit #PMModiInUS #India #US pic.twitter.com/kO2RIJUIo5
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला जल्द ही भारत में एंट्री कर सकती है। इसकी जानकारी एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दी है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह भारत में जितना जल्दी संभव हो सकेगा, उतना जल्दी निवेश करना चाहते हैं.
"Tesla to be in India as soon as…," Elon Musk after meeting PM Modi in New York
Read @ANI Story | https://t.co/srPQeHtFaR#PMModi #ElonMusk #Tesla pic.twitter.com/97PA37oMjJ
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2023
भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं। पीएम मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मैं मोदी का प्रशंसक हूं। यह एक शानदार मुलाकात थी और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं।
उन्होंने पत्रकारों की ओर से पूछे जाने के बाद कहा कि मुझे भरोसा है कि टेस्ला भारत में होगी और यह जल्दी ही मानवीय रूप से संभव हो सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करने में सक्षम होंगे। साथ ही मस्क ने बताया है कि वह अगले साल भारत दौरे पर आ सकते हैं।
एलन मस्क ने कहा कि यह बेहतरीन और बहुत अच्छी बातचीत थी। उन्होंने कहा कि मैं अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूं।