झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट शुरू हो गई है। इस बीच चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर रांची आएगी। टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व सुखवीर सिंह संधु सहित करीब एक दर्जन अधिकारी होंगे।
माना जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में राज्य में चुनाव हो सकते हैं,आयोग की टीम 23 सितंबर को सुबह 9 बजे रांची पहुंचेगी। इस दौरान वे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, इन्फोर्समेंट एजेंसियों और राज्य के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। टीम चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी और जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेगी।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस दौरान पांच बैठक की जाएगी जिसमें राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारी पर समीक्षा के बाद जो भी आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे उसका पालन किया जायेगा.