झारखंड में ठंड के साथ अब कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. कोहरे ने रेलवे से लेकर विमानों तक अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमानों के देर से आने सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं दो से चार विमानों को कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया है. जिससे विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रांची एयरपोर्ट पर कई विमान घंटों देर से आए. रांची पहुंचने वाले कई विमान घंटों लेट से पहुंच रहे हैं ।
सोमवार को सुबह में आने वाली दो विमान सेवाएं डायवर्ट होकर कोलकाता और ओडिशा चले गए। वहीं रात को गो एयर की सेवा रद्द रही। इससे यात्री खासे परेशान रहे।
वहीं विमान सुबह विमान 7:30 बजे रांची पहुंचा था। विमान ने कोलकाता से 10.50 बजे रांची आकर फिर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। सुबह 8:15 बजे दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान डायवर्ट होकर भुवनेश्वर चला गया। वहां से यह विमान 11:30 बजे रांची आया और 11:50 बजे उड़ान भरा। रात में गो एयर की दिल्ली सेवा कैंसिल कर दी गई। पटना से आने वाला विमान 4 घंटा लेट से आया,