प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीन नवंबर को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा है.
ED ने पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है। शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे उन्हें प्रवर्तन निदेशाल रांची के कार्यालय में हाजिर होना है। उन्हें अब प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का जवाब देना होगा। यह पूछताछ कई घंटों और कई दिनों की भी हो सकती है। यह मामला अवैध खनन और मनी लांड्रिंग से संबंधित है।
यह कहानी झारखंड की आइएएस पूजा सिंघल और उसके सीए सुमन कुमार की गिरफ्तारी से शुरू हुई थी। इस कहानी का अंतिम छोर हेमंत सोरेन ही माने जा रहे थे। अब कहानी अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है।
Enforcement Directorate (ED) has summoned Jharkhand Chief Minister Hemant Soren, asking him to appear before its Ranchi-based office for questioning in connection with the illegal mining case on November 3: Sources
(File photo) pic.twitter.com/wssNdVcqvr
— ANI (@ANI) November 2, 2022
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मनोज पांडेय ने कहा, ईडी काम करेगा। अन्याय होने पर हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।पता नहीं क्या ईडी सीएम को तलब कर सकता है। अगर ऐसा है, तो सीएम कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद जवाब देंगे। क्या उन आरोपों के लिए उन्हें समन करना कानूनी है? अगर ऐसा है तो कई मामलों में पीएम को भी तलब किया जाना चाहिए. यह बदले की राजनीति है.
इधर झारखंड कांग्रेस मुख्य राजेश ठाकुर ने कहा सामान्य ज्ञान है कि केंद्र गैर-भाजपा राज्यों में सरकारों को अस्थिर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। सरकार ने कहा परमाणु बम विस्फोट होगा। जब सरकार को अस्थिर करने की सारी योजना बनाई गई है, तो बुलावा असामान्य नहीं है। ईडी को पहले मोरबी जाना चाहिए था