झारखंड के बहुचर्चित अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन से आज रांची स्थित ईडी कार्यालय में नौ घंटे तक पूछताछ हुई। वे रात 9.30 बजे ईडी दफ्तर से बाहर निकले। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 17 नवंबर को पेश होने का समन भेजा था।
झारखंड सीएम सोरेन ने ईडी दफ्तर जाने के पूर्व मीडिया को संबोधित किया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है। सीएम सोरेन ने ईडी दफ्तर जाने के पूर्व मीडिया को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘आज मुझे ED के दफ्तर में जाना है। राज्य में अवैध खनन की जांच ED कर रही है। उस संदर्भ में मुझे तलब किया है। इस संबंध में मैंने एक पत्र ED को भेजा है कि किस प्रकार से 1000 करोड़ के घोटाले का जो जिक्र साहेबगंज जिले से आया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है।
#WATCH | Jharkhand CM Hemant Soren leaves from ED office in Ranchi after nine hours of questioning in illegal mining case pic.twitter.com/X404IzXXzj
— ANI (@ANI) November 17, 2022
बताया गया कि ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम ने सीएम से अवैध खनन मामले से संबंधित कई सवाल किये.इधर, गुरुवार को सीएम श्री सोरेन के ईडी ऑफिस आने को लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी. मौके पर डीसी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.