ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एमवे की 757 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त की.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी एमवे की 411.83 करोड़ की संपत्ति और 36 अलग-अलग खातों में जमा 345.94 करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने ईडी के हवाले से कहा है कि एमवे की जो संपत्तियां जब्त की गई हैं उनमें तमिलनाडु के डिंडिगुल जिले में मौजूद जमीन, प्लांट और मशीनरी शामिल है. बैंक अकाउंट और फिक्स डिपोजिट भी ज़ब्त कर लिए गए हैं.
Enforcement Directorate (ED) attaches assets worth Rs 757.77 crores belonging to Amway India Enterprises Private Limited, says the agency.
— ANI (@ANI) April 18, 2022