बोकारो: थाने के बाहर खड़े दो ट्रक में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम

बोकारो: थाने के बाहर दो ट्रक में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम।

बोकारो: गोमिया थाने में थाना परिसर में खड़े कोयला लदे दो ट्रकों में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही गोमिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई।

जिसके के बाद आग पर नियंत्रण के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। जब घटनास्थल पर जानकरी अनुसार ट्रक में भीषण आग लगी हुई थी। उसी दौरान आग की लपटों ने पास खड़ी दूसरे ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया।

इसके बाद दोनों ट्रक धू-धू कर जलने लगे। बताया जा रहा कि आग लगने से एक ट्रक पूरी तरह से जल गया जबकि दूसरे ट्रक में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया। इससे कम नुकसान हुआ है।सही तथ्यों की जानकारी जांच के बाद ही होगी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। बहुत जल्द स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

घटना के संबंध में थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि वर्ष 2011 के पुराने मुकदमे में कोयला लदे दोनों ट्रक वर्षों से थाने के बाहर खड़े थे। सुबह करीब पौने चार बजे सूचना मिली कि ट्रक में आग लग गई है।

इसे पढ़े-एक साथ 9 लड़कियों से शादी कर घर ले गया ये शख्स,सबके बच्चों के बाप बनने की ख्वाहिश,जानिए वजह

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: