रांचीः विश्व स्तर के झारखंड क्रिकेट स्टेडियम के निर्माता (Veteran BCCI administrator Amitabh Chaudhary) कहे जाने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी के निधन की खबर से पूरे झारखंड में शोक की लहर है. उनके निधन की खबर सुनते ही अस्पताल में खेल जगत के नामी-गिरामी चेहरा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का अस्पताल में आना-जाना शुरू हो गया है.
प्रदेश के डीजीपी नीरज सिन्हा, डीआईजी अनीश गुप्ता, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, वरिष्ठ आईपीएस सुरेंद्र झा सहित कई पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं और दिवंगत अमिताभ चौधरी का अंतिम दर्शन कर रहे हैं. अस्पताल से उनके शव को रांची स्थित अशोकनगर के घर ले जाया जाएगा. जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी. दिवंगत अमिताभ चौधरी के अंतिम दर्शन करने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, प्रदेश के डीजीपी नीरज सिन्हा के साथ साथ कई राजनीतिक हस्तियां और सामाजिक कार्यकर्ता लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं.