बिहार के बड़हिया में आंदोलन के कारण कई ट्रेन हुई कैंसिल ,गया पटना के इन ट्रेनो के बदले रुट…
पटना: बड़हिया. पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल-मोकामा रेल खंड के बीच गाड़ियों का पूर्ववत ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन के कारण रविवार को 23 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. इनमें पांच ट्रेनें सोमवार के लिए जबकि 18 ट्रेनें रविवार के लिए रद्द की गयी. साथ ही 39 ट्रेनों का रुट बदल गया. एक ट्रेन की दूरी कम (शॉर्ट टर्मिनेशन) की गयी. लोगों को असुविधा से बचाने के लिए दो हेल्प लाइन नंबर रेलवे की ओर से जारी किये गये हैं.
धरने के दौरान आंदोलनकारियों ने सुबह 10 बजे बड़हिया स्टेशन पर अप एवं डाउन लाइन की पटरी पर लाल झंडा गाड़कर हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया तथा डाउन व अप लाइन को बाधित कर दिया. आवागमन ठप होने की वजह से दोनों दिशा की आधा दर्जन ट्रेन को विभिन्न स्टेशन में रोका गया.
13005 पंजाब मेल, पटना नहीं आएगी। 12333 विभूति एक्सप्रेस पटना नहीं आएगी। 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस पटना नहीं आएगी। 15027 मौर्य एक्सप्रेस, किउल-मुंगेर-बरौनी के रास्ते गोरखपुर जाएगी।12351 हावड़ा-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस, आसनसोल से धनबाद गया के रास्ते पटना आएगी। 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस, आसनसोल से धनबाद गया के रास्ते पटना आएगी। 13019 बाघ एक्सप्रेस, मुंगेर-बरौनी के रास्ते जाएगी। 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस, किउल-जमालपुर-मुंगेर के रास्ते चलेगी। 13483 फरक्का एक्सप्रेस, मुंगेर-बरौनी और मोकामा के रास्ते पटना होकर जाएगी।
ईसीआर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि लंबी दूरी की 29 ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया गया जिनमें हावड़ा-दिल्ली एक्सप्रेस, आसनसोल-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस और कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस प्रमुख हैं.इसके अलावा पटना से जसीडिह जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को टेकबीघा में समाप्त करना पड़ा है.
इसे पढ़ें-मालदीव में मस्ती करती दिखीं दिशा परमार, मोनोकिनी में दिखाया हॉट अवतार, देखें Video
दूल्हे ने नहीं खाई मिठाई, तो दुल्हन ने कर दिया ज़ोरदार तमाचे की बरसात, देखे Video
#varanasi-city-common-man-issues#Due to agitation in Bihar ,Bihar train routes, various trains changed, Gaya to Patna route changed, Train diverted