शादी में रसमलाई नही मिलने पर बिना दुल्हन ही लौटी बारात, दुल्हन कराई केस दर्ज,फिर हुआ ये..

शादी में रसमलाई नही मिलने पर बिना दुल्हन ही लौटी बारात, दुल्हन कराई केस दर्ज,फिर हुआ ये..

शादी को लेकर एक घर में खुशियों का माहौल था. दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए और लाल जोड़े में हजारों सपने संजोए बैठी रहती है. परिवार में नाच-गाना चल रहा था. बारात भी तय समय पर पहुंची. बारातियों का जोरदार स्वागत भी हुआ।

वही लड़की पक्ष के एक छोटी से बात को लेकर मामला इतना बढ़ गया की शादी बता दे की यह गया कि शादी ही टूट गई।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले का है. यहां एक गांव में बारातियों और घरातियों के बीच छोटी-सी बात पर बवाल इतना मच वहीं इस शादी में आए दूल्हे के कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों ने शराब पी रखी थी और वो बार-बार रसमलाई की डिमांड कर रहे थे. रसमलाई न मिलने से विवाद काफी हुआ।

इसे पढ़ें-प्यार में रंगरलियां मनाने के लिए प्रेमी काट देता था पूरे गांव की बिजली,ग्रामीणों को पता चली ये बात फिर हुआ ये..

जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने जब चार लोगों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई तो अगले दिन शादी हुई.

यह घटना 15 जून बुधवार की बताई जा है. दुल्हन पक्ष ने बारातियों के स्वागत के लिए पूरा इंतजाम किया था. लेकिन रसमलाई न मिलने पर विवाद इतना बढ़ गया कि बारात दुल्हन को विदा करवाए बिना ही लौट गई.

16 जून को दूल्हे पक्ष और दुल्हन पक्ष के बीच बातचीत हुई और समझौता हुआ. फिर से दोनों परिवारों ने अधूरी शादी कराई और दुल्हन की विदाई हुई.

इसे पढ़ें-ईशा गुप्ता ने पार की बोल्डनेस हदे,शेयर की ऐसी तस्वीर रह जाएंगे हैरान, देखें Pic

Share Now

Leave a Reply